Women's Premier League 2023 Schedule

Women’s Premier League 2023 – टीमों के नाम, मालिकों के नाम और Schedule जाने।

दोस्तों भारत में क्रिकेट को त्यौहार की तरह मनाया जाता हैं, और 2008 में आईपीएल शुरू होने के बाद से तो क्रिकेट की दीवानगी और ज्यादा बढ़ गयी हैं. पहले भारत में महिला क्रिकेट को कम सुविधाएँ मिलती थी, लेकिन अब भारत की महिला क्रिकेट टीम भी कंधे से कन्धा मिलाकर चल रही हैं.

हाल ही में Women IPL की घोषणा हुई है, और इसके लिए ताबड़तोड़ तयारी भी चल रही है. आज आपको हम इस आर्टिकल में बतायेंगे Women’s Premier League 2023 Schedule (Women IPL 2023 Schedule), Women IPL 2023 Team List, और भी बहुत सारी जानकारियाँ आपके साथ शेयर करेंगे जो आपको Women IPL 2023 को और अच्छे से समझने में मदद करेगी.

Women IPL 2023 (WPL)

दोस्तों आईपीएल विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स में से एक है, यहाँ देश-विदेश के महानतम खिलाड़ी आते है और अपने खेल का दम दिखाते हैं. आईपीएल में हमें लंबे-लंबे छक्के देखने को मिलते है और एक अलग स्तर की फ़ील्डिंग देखने को मिलती हैं.

अब यही क्रिकेट का रोमांच हमें साल में 2 बार देखने को मिलेगा, एक बार IPL के जरिये और दूसरी बार WPL के जरिये. अब आप सोच रहे होंगे की WPL क्या हैं? चलिए आपको यह भी बता देते हैं.

Women's Premier League 2023 Schedule

WPL क्या हैं? (What is Women’s Premier League in Hindi?)

अभी कुछ समय पहले ही यह घोषणा की गयी थी की अब भारत में महिला क्रिकेट टीमों के लिए भी आईपीएल का आयोजन किया जायेगा, और इस क्रिकेट में महासंग्राम का नाम Women Indian Premier League (Women’s IPL) रखा जा रहा था लेकिन BCCI ने आधिकारिक तौर पर Women IPL का नाम बदलकर WPL रख दिया है जिसका मतलब होता हैं Women’s Premier League.

2023 में पहली बार Women’s Premier League का आयोजन होगा. Women’s Premier League में कौन-कौन सी टीमें होंगी आज आपको सब बतायेंगे.

BCCI द्वारा 25 जनवरी को WPL का ऑक्शन रखा गया था जिसमे कुल 17 bidders ने हिस्सा लिया था WPL की 5 टीमों को खरीदने के लिए. BCCI बिड करने वाली कंपनियों के लिए कुछ criteria रखें थे जिसमे से एक था की बिड करने वाली कंपनी की नेट वर्थ कम से कम 1000 करोड़ होनी चाहिए.

Women’s Premier League Teams 2023 (Women’s Premier League में कितनी टीमें हैं?)

जैसा की पहले से ही निश्चित था की 5 टीम खरीदी जाएगी, इस प्रकार आईपीएल की 5 टीमों ने मिलकर WPL मव अपनी टीम के लिए बिड लगाई. आइये आपको पांचो टीमों के मालिकों के बारे में जानकारी देते है तथा उन्होंने यंकी WPL team कितने में खरीदी.

TeamOwnerPrice
AhmedabadAdani Sportsline Pvt Ltd1289 Cr
MumbaiIndiawin Sports Pvt Ltd912.99 Cr
BengaluruRoyal Challengers Sports Pvt Ltd901 Cr
DelhiJSW GMR Cricket Pvt Ltd810 Cr
LucknowCapri Global Holdings Pvt Ltd757 Cr

इस प्रकार टोटल 4669.99 करोड़ रूपये में पांचो टीमों की बिडिंग सफल रही. अब यह तो निश्चित हो गया की कौन-कौन सी टीम Women’s Premier League (WPL) में रहेगी, अब बारी है WPL प्लेयर ऑक्शन की.

सूत्रों के अनुसार Women’s Premier League Player Auction (WPL Player Auction) फरवरी में होने की संभावनाएं हैं. जैसे ही ऑक्शन पूरा होगा हम फाइनल टीम की लिस्ट यहाँ अपलोड कर देंगे.

Women’s Premier League कब से चालू होगा? (WPL Schedule 2023)

अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की Women’s Premier League कब से चालू होगा. रिपोर्ट्स के हिसाब से Women’s Premier League इसी साल 4 मार्च से चालू होने की सम्भावना है और इसका आखरी मैच 24 मार्च तक खेला जायेगा.

जैसे ही Women’s Premier League का फाइनल खेला जायेगा उसके एक सप्ताह में आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी, तो इस साल आपको भरपूर क्रिकेट देखने को मिलेगा. 24 मार्च के आसपास Women’s Premier League का फाइनल खेला जायेगा और 31 मार्च या 1 अप्रैल तक आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी.

Read More: Harleen Deol Biography – खूबसूरती और बेहतरीन खिलाडी बनने की कहानी

Conclusion

Women’s Premier League (WPL) महिला क्रिकेट को एक और नए स्तर पर ले जाने का एक ऐतिहासिक कदम हैं. जिस प्रकार आईपीएल की शुरुआत से भारतीय क्रिकेट पूरी दुनिया में नंबर 1 पर है ठीक उसी प्रकार WPL भी महिला क्रिकेट को एक नई उड़ान देगा. हम लोग गर्व से कह सकते है की भारतीय महिला क्रिकेट को अगले स्तर पर ले जाने का सपना मिताली राज ने देखा था वो सफल हो रहा हैं.

हम ये अवश्य जानना चाहेंगे की आपकी फेवरेट महिला क्रिकेटर कौन हैं? हमें कमेंट करके जरुर बताइए.

FAQs

WPL 2023 का पहला मैच कब खेला जायेगा?

WPL 2023 का पहला मैच 4 मार्च को खेला जा सकता हैं.

Women’s Premier League 2023 में कितनी टीमें खेलेगी?

Women’s Premier League 2023 में पांच टीमें खेलेगी: अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलोर, और लखनऊ.

Women’s Premier League 2023 में कितने मैच खेले जायेंगे?

Women’s Premier League 2023 में कुल मिलाकर 20 मैच खेले जायेंगे.

इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *