जया किशोरी जी को कौन नहीं जानता, आइये उनकी जीवनी पर एक नजर डालते हैं.

जया किशोरी जी का जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान के एक गांव सुजानगढ़ में हुआ था।

जया किशोरी जी का बचपन से भक्ति से प्रेम हो गया था। उन्हें भजन गाने का काफी शोक था

Jaya Kishori Ji ने केवल 9 वर्ष की उम्र से ही भजन गाना शुरू कर दिया।

Jaya Kishori Ji ने 10 की उम्र में अमोघफलदायी सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड के जरिये अपनी एक पहचान बनाना शुरू कर दिया।

Jaya Kishori Ji मोटिवेशनल सेमीनार भी करती है। उनका यूट्यूब पर चैनल भी है.

 Jaya Kishori Ji की age 27 years है.

 Jaya Kishori का नानी बाई का मायरा पुरे भारत में फेमस हैं,

जया किशोरी जी की सादगी का दीवाना आज कौन नहीं हैं.

जया किशोरी जी का परिवार पहले राजस्थान के सुजानगढ़ में रहता था।

लेकिन फिर वो कोलकाता चले गए।

किशोरी जी ने बी. कॉम की पढाई कर रखीं हैं.

मात्र 27 साल की उम्र में जया जी ने काफी लोकप्रियता हांसिल कर ली हैं.

जया किशोरी जी के बारे में और अधिक जानकारी के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें