पायलट बनने की Process के बारे में जाने। 

Scribbled Arrow

सबके सपने अलग-अलग होते हैं, कोई IAS बनना चाहता है, तो कोई Doctor या और कुछ। 

लेकिन कुछ लोगों के सपने थोड़े अलग होते हैं, वो Pilot बनना चाहते हैं। और हवा में उड़ना चाहते है।

हम आपको pilot कैसे बना जाए उसकी सटीक जानकारी देंगे। बस आपका लक्ष्य निश्चित होना चाहिए।

Pilot बनने के लिए आपको सबसे पहले Matric pass करनी होगी अर्थार्त 10th pass करनी होगी। 

10th pass होने के बाद आपको 11th मे Physics, Chemistry और MATHS लेनी होगी। 

11th से ही आप English की भी Preparation शुरू कर दें क्योंकि इसमें English आपकी perfect होनी चाहिए। 

12th में कम से कम आपके 50% Marks अवश्य होना ही चाहिए।  इससे कम में नही चलेगा। 

12th के बाद आप commercial Pilot का Course कर सकते हैं, जो 3 साल में आसानी से हो जाता हैं। 

Commercial Pilot वो होते हैं, जो private Airlines जैसे Air india, Indigo इनको उड़ातें है। 

Commercial Pilot का Course आप उसी College से करे जिसे Government द्वारा मान्यता प्राप्त हो। 

Commercial Pilot बनने की Minimum Age 17 or maximum 30+ Years है। तो लग जाओ काम पर।

Commercial Pilot बनने के बाद आपको Salary काफी तगड़ी मिलने वाली है। 80k - 10 lakh RS Per Month मिलेगी। 

Pilot का Course करने से पहले आपको DGCA (directorate general of civil aviation) का एक college Entrance exam देना होगा। 

College पूरा होने के बाद या college के दोरान ही आपको Government Pilot license के लिए apply करना होगा। यह सब करना होगा