दोस्तों आजकल क्रिप्टोकरेंसी का ट्रेंड चल रहा हैं.

हर कोई चाहता है की वह बिटकॉइन में पैसे निवेश करके बड़ा प्रॉफिट कमा लें.

बिटकॉइन में निवेश करने से पहले आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी पड़ेगी.

आप इन बातों को ध्यान में रखेंगे तो बाद में आपको पछतावा नहीं होगा.

हर क्रिप्टो करेंसी किसी न किसी ब्लॉकचैन पर आधारित होती हैं.

आपको invest करने से पहले उस ब्लॉकचैन को समझना पड़ेगा.

डरिये मत आपको coding नही देखनी हैं, आप गूगल पर रिसर्च कर सकते है की इस ब्लॉकचैन का इस्तेमाल कहाँ होता है.

अगर आपको लगे की हाँ यह क्रिप्टो भविष्य में और अच्छी चल सकती है तो ही invest करें.

दोस्तों, क्रिप्टो में बहुत तेजी से उतार चढाव आता है, तो अगर पर अचानक से घाटे में चले जायें तो डरिये मत.

क्रिप्टो करेंसी में एक नियम है की जब तक आप पैसे नहीं निकलते तब तक आप घाटे में नही हो.

मतलब अगर आप घाटे में हो तो पैसे निकाले नहीं, क्रिप्टो मार्केट कभी  भी ऊपर जा सकता हैं.

 Investing का एक बहुत ही सिंपल नियम है: “उतने ही पैसे लगायें जो आपकी नींदें नहीं उड़ा दें”

मतलब की अगर आप पूरी तरह से घाटे में भी चले जाये तो भी मानसिक संतुलन ठीक रहें.

अभी क्रिप्टो मार्केट बहुत डाउन चल रहा है, आप invest कर सकते है.

Bitcoin के ये 11 रहस्य आपको नहीं पता होंगे.