क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो एप्पल के फेन हैं?

अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशखबरी हैं..

एप्पल अपनी कार लांच करने वाला हैं.

तो आइये जानते है एप्पल कार के बारे में सारी जानकारियाँ.

एप्पल कंपनी ने 2017 से कार पर काम करना चालू कर दिया था.

यह कार एक सेल्फ ड्राइविंग कार होगी.

जो सॉफ्टवेयर और सेन्सर्स के आधार पर चलेगी.

एप्पल के इस प्रोजेक्ट पर अभी तक 5000 से ज्यादा एम्प्लोयी काम कर चुके हैं.

यह कार कब लांच होगी इसके बारे में बात करते हैं.

सूत्रों से पता चला हैं की एप्पल की यह कार 4-5 साल बाद आएगी.

उम्मीद हैं की एप्पल कार 2026 तक मार्केट में आ जाए.

फिर यह देखने लायक होगा की क्या एप्पल की कार टेसला को टक्कर दे पाएगी?

इस कार की कीमत निश्चिततौर पर आसमानों को छुएगी.

क्या आप इस कार को खरीदना पसंद करेंगे?

बिटकॉइन में निवेश करने से पहले ये बातें आपको पता होनी चाहिए, नहीं तो पछताओगे