UPI Lite क्या है?

UPI Lite क्या है? बिना इन्टरनेट के करें मोबाइल से पेमेंट

हम सब ने अपने जीवन में कभी न कभी UPI से पेमेंट किया ही होगा, लेकिन अब UPI Lite नाम बहुत सुनने में आ रहा है, क्या आप जानते है UPI Lite क्या है? UPI Lite का इस्तेमाल कैसे करते हैं?

आज हम आपको UPI Lite से जुड़े सभी सवालों के एकदम सही और सटीक जवाब देंगे, बस आपको इस आर्टिकल को आखरी तक पढना है और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना हैं.

UPI क्या है? UPI कब शुरू हुआ था?

UPI Lite के बारे में पढने से पहले संत्री जी आपके साथ UPI से जुड़ी कुछ जानकारी शेयर करना चाहते है.

UPI आने के बाद भारत में ऑनलाइन पेमेंट का पूरा तरीका ही बदल गया. पहले ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना पड़ता था. उस समय ऑनलाइन पेमेंट बहुत कम लोग करते थे.

जब से UPI पेमेंट भारत में चालू हुआ है, लगभग हर दुकान पर UPI से पेमेंट लेना चालू हो गया हैं. UPI जा फुल फॉर्म Unified Payments Interface (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस) होता है. इसकी शुरुआत आरबीआई गवर्नर डॉक्टर रघुराम राजन ने 11 अप्रैल 2016 में की थी. PhonePe और GooglePay जैसी UPI apps लांच की गयी.

UPI Lite क्या है?

UPI Lite क्या है?

UPI Lite एक ऑन-डिवाइस वॉलेट है, जिसका इस्तेमाल आप बिना इन्टरनेट के भी कर सकते हो.

UPI Lite एक प्रकार से UPI का ही एक अपग्रेडेड मिनी version है जिसे NPCI ने लांच किया हैं. UPI Lite को लांच करने के पीछे NPCI का मकसद payment failure की समस्या से छुटकारा पाना तथा ऑफलाइन पेमेंट को एक नया नज़रिया देना हैं.

UPI Lite में आप 2000 रूपये तक जोड़ सकते हो और एक बार में 200 रूपये तक के छोटे पेमेंट कर सकते हो. UPI Lite का इस्तेमाल करने के लिए आपको इन्टरनेट की आवश्यकता नहीं हैं.

UPI Lite के क्या-क्या फायदे हैं?

दोस्तों UPI Lite एक नया कदम है जो आपके पेमेंट अनुभव को और अच्छा बना देगा. आइये जानते है UPI Lite के क्या-क्या फायदे हैं?

  1. आप बिना इन्टरनेट के किसी भी दुकान पर या किसी भी नंबर पर 200 रूपये तक भेज सकते हो.
  2. UPI Lite से पेमेंट करने के लिए आपको UPI पिन डालने की जरूरत नहीं हैं.
  3. UPI Lite का इस्तेमाल करने से आपकी पासबुक पर हर छोटे ट्रांसेक्शन की एंट्री नहीं होगी, जिससे आपकी पासबुक पर बस जरूरी पेमेंट ही रहेंगे.
  4. UPI Lite से आप fast पेमेंट अनुभव प्राप्त कर सकते हो.
  5. UPI Lite द्वारा किये गए पेमेंट, UPI की तुलना में ज्यादा सफल होते हैं.
UPI Lite क्या है? UPI Lite के फायदे

UPI Lite के क्या नुकसान हैं?

दोस्तों संत्री जी ने आपको बताया की UPI Lite के क्या-क्या फायदे हैं? अब बात करते है की UPI Lite के क्या नुकसान हैं? वैसे तो UPI Lite में कोई नुकसान नजर नहीं आ रहे, लेकिन कुछ लिमिटेशन है जिनपर संत्री जी आपका ध्यान चाहती हैं.

  1. UPI Lite से आप एक बार में 200 रूपये से ज्यादा का पेमेंट नहीं कर सकते.
  2. UPI Lite में ज्यादा से ज्यादा 2000 रूपये ही जोड़ सकते है, और 1 दिन में आप 4000 रूपये से ज्यादा नही जोड़ सकते.
  3. UPI Lite से आप ऑफलाइन पेमेंट तो कर सकते हो लेकिन UPI Lite में पैसे जोड़ने के लिए आपको इन्टरनेट की आवश्यकता होगी.
  4. UPI Lite से आप दुसरे नंबर पर पैसे भेज तो सकते हो, लेकिन जब कोई आपको UPI Lite से पैसे भेजता है तो वो UPI Lite वॉलेट में आने के बजाय आपके बैंक अकाउंट में ही जाते है.

यह भी पढ़े: ट्विटर पर ब्लू टिक कैसे मिलता है? कितने पैसे देने पड़ेंगे?

UPI Lite कैसे इस्तेमाल करते हैं?

UPI Lite का इस्तेमाल करना उतना ही आसान है जितना UPI को इस्तेमाल करना होता हैं. UPI Lite कैसे इस्तेमाल करते हैं यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  1. कोई भी UPI Lite enable एप्प को खोलिए, जैसे PayTM, PhonePe, Google Pay.
  2. एप्प खोलने के बाद UPI Lite वाले आप्शन पर क्लिक कीजिये.
  3. अगर आप पहली बार UPI Lite का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए कहा जायेगा.
  4. अपना बैंक अकाउंट जोड़ दीजिये, और अपने बैंक अकाउंट से कुछ पैसे जोड़ लीजिये.
  5. अब जब भी आप कोई पेमेंट करने के लिए QR Code स्कैन करेंगे तो आपको वहाँ पर UPI Lite का आप्शन भी दिखेगा, आप उसको सेलेक्ट करके, बिना पिन दबाये पेमेंट कर सकते हैं.

अवश्य पढ़ें: Organic Farming in Hindi – यह पढ़ने के बाद और पढ़ने की जरूरत नही पड़ेगी।

यह भी देखिये

UPI Lite ऑफलाइन पेमेंट को डिजिटल बनाने के लिए एक बेहतरीन कदम हैं. जिस प्रकार UPI ने ऑनलाइन पेमेंट की दुनिया में तहलका मचा रखा है वैसे ही UPI Lite भी ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट में अपनी जगह बनाता हुआ दिख रहा हैं.

UPI Lite गाँव में रहने वाले लोगो के लिए बहुत फायदेमंद होगा क्योंकि बहुत सी बार गाँव में नेटवर्क की समस्या ज्यादा रहती हैं. मैंने तो UPI Lite का इस्तेमाल करना चालू कर दिया है, क्या आपने भी कर दिया? नीचे कमेंट करके बताइए.

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की UPI Lite क्या है? UPI Lite का इस्तेमाल कैसे करते हैं? UPI Lite के क्या-क्या फायदे हैं? UPI Lite के क्या नुकसान हैं? अगर आपको अभी भी कोई संदेह है तो संत्री जी से अवश्य पूछिये.

दोस्तों, संत्री जी अंत में बस यही बोलना चाहेंगे की आप चाहे कोई भी पेमेंट करने का तरीका अपनाये, चाहे UPI कीजिये, UPI Lite कीजिये या कार्ड से पेमेंट कीजिये, बस ध्यान इस बाद का रखें की कोई आपके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी न कर पाए.

आज के ज़माने में लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के लिए काफी स्कैम चला रहें है, ऑनलाइन पेमेंट सुविधा ने जितनी आसान हमारी ज़िन्दगी बनाई है उतनी ही मुश्किलें भी हमारे सामने खड़ी कर दी हैं.

आये दिन हमें अक्सर ही सुनने को मिल जाता है की आज इसके साथ स्कैम हो गया, कल उसके साथ स्कैम हो गया. इस स्कैमों से बचने का संत्री जी के पास एक बहुत ही आसान तरीका है, अगर आप जानना चाहते है तो हमें कमेंट करके बताइए, हम आपके लिए वह आसान तरीके पूरी detail के साथ लायेंगे.

FAQs

UPI Lite से 1 बार में कितने रूपये भेज सकते हैं?

UPI Lite से आप 1 बार में 200 रूपये तक भेज सकते हो.

UPI Lite में 1 बार में कितने रूपये जोड़ सकते हैं?

UPI Lite में आप 1 बार में 2000 रूपये तक जोड़ सकते हो, और एक दिन में आप 4000 रूपये तक जोड़ सकते हो.

क्या UPI Lite का इस्तेमाल करना सुरक्षित हैं?

जी हाँ, UPI Lite का इस्तेमाल करना बिल्कुल सुरक्षित और फास्ट है.

इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *