Twitter par blue tick kaise milega

ट्विटर पर ब्लू टिक कैसे मिलता है? कितने पैसे देने पड़ेंगे?

आज हम लोग इन्टरनेट के ज़माने में रह रहे हैं, ऐसे में सोशल मीडिया हमारी ज़िन्दगी में बहुत बड़ा रोल प्ले करती हैं. आज की जनरेशन सोशल मीडिया की दीवानी हो गयी है, ऐसे में सोशल मीडिया पर ब्लू टिक मिलना एक बहुत बड़ी बात मानी जाती हैं. आज से पहले सोशल मीडिया पर ब्लू टिक पाना एक बहुत मुश्किल काम होता था, लेकिन एलोन मस्क ने इस मुश्किल काम को बिल्कुल आसान बना दिया हैं.

आज हम आपको बताएँगे ट्विटर पर ब्लू टिक कैसे मिलता है? कितने पैसे देने पड़ेंगे? अगर आप भी ट्विटर पर काफी एक्टिव है और अपने ट्विटर अकाउंट को वेरीफाई करवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए, संत्री जी ने आपके लिए पूरी रिसर्च कर ली हैं.

ट्विटर पर ब्लू टिक क्या है?

ट्विटर पर ब्लू टिक कैसे मिलता हैं? यह बताने से पहले हम आपको बताना चाहते है की आखिर यह ब्लू टिक क्या है जिसके पीछे सभी दीवाने हैं?

ट्विटर पर ब्लू टिक कैसे मिलता है

अगर किसी के ट्विटर या अन्य किसी सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्लू टिक है, तो यह इस बात का प्रमाण है की वह इन्सान जो बनने का बता रहा है वो वह हैं. बहुत से लोग फेक किसी और नाम का फेक अकाउंट बनाते है तो वो लोग ट्विटर पर ब्लू टिक नही पा सकते.

उदाहरण के लिए अगर शाहरुख खान के नाम से किसी ने फेक अकाउंट बना रखा है तो वो वेरीफाई नहीं हो सकता और उसे ब्लू टिक नहीं मिलेगा, वहीँ दूसरी ओर शाहरुख खान के फैन्स को पता रहेगा की जिसके पास ब्लू टिक है वो असली शाहरुख खान हैं.

ट्विटर पर ब्लू टिक के क्या-क्या फायदे होते हैं?

पहले ट्विटर पर ब्लू टिक पाना काफी मुश्किल काम था, लेकिन यह बिल्कुल फ्री था. जब से एलोन मस्क ने ट्विटर को ख़रीदा है तब से उन्होंने ट्विटर में काफी बदलाव कर दिए हैं. उन्होंने ट्विटर ब्लू टिक को एक सब्सक्रिप्शन सिस्टम बना दिया हैं. अब आपको ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.

ट्विटर पर ब्लू टिक कैसे मिलेगा यह बताने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे की Twitter Blue Subscription से आपको क्या क्या फायदे मिलेंगे?

Twitter Blue Tick Advantages in Hindi
  1. अगर आपको ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आप 4,000 अक्षरों तक का ट्वीट कर सकते हो.
  2. अभी आप ज्यादा लम्बी विडियो पोस्ट नहीं कर सकते, लेकिन ट्विटर ब्लू में आप 60 मिनट तक की विडियो अपलोड कर पाओगे.
  3. अभी आप अपने ट्वीट को पोस्ट करने के बाद edit नहीं सकते, ट्विटर ब्लू में आप अपने ट्वीट को पब्लिश करने के बाद 30 मिनट्स के अंदर-अंदर उसको edit भी कर सकते हो.
  4. ट्विटर ब्लू वाले यूजर के रिप्लाई सबसे ऊपर दिखते हैं.
  5. ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर को बुकमार्क करने की सुविधाएँ भी मिलती है, जिससे वो बुकमार्क किये गए content को आसानी से कभी भी देख सकते हैं.
  6. ट्विटर ब्लू यूजर को ट्विटर एप्प आइकॉन को change करने की सुविधा भी मिलती हैं.
  7. ब्लू यूजर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को अपनी NFT से कन्वर्ट कर सकते हैं.
  8. ब्लू यूजर को टॉप आर्टिकल नाम का एक आप्शन भी मिलता है जिससे यूजर अपनी फीड में सबसे ज्यादा शेयर किये गए आर्टिकल को आसानी से देख सकता हैं.
  9. ट्विटर ब्लू आपको एक बेहतर रीडर मोड तथा undo tweet जैसे आप्शन भी देता हैं.
  10. इन सभी फीचर के साथ साथ आपको अपनी प्रोफाइल पर ट्विटर ब्लू टिक भी मिलता हैं.

दोस्तों यह कुछ फायदे थे जो एक ट्विटर ब्लू यूजर को मिलते हैं, इनके अलावा ट्विटर एक और फीचर टेस्ट कर रहा है जिसमे ब्लू यूजर को दिखने वाले Ads (विज्ञापनों) की संख्या कम हो जाएगी.

ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए क्या Criteria है?

दोस्तों ट्विटर पर ब्लू टिक हर कोई ले सकता है लेकिन उसके लिए भी कुछ निर्धारित मानदंड होते है, अगर आप दिए गए पैमाने में फिट नही होते हो तो आपको ब्लू टिक नही मिल पायेगा. आइये जानते है ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए आपको क्या चाहिए?

  1. आपको ट्विटर पर कम से कम 30 दिन तक एक्टिव रहना हैं.
  2. आपके ट्विटर अकाउंट पर एक प्रोफाइल फोटो तथा एक नाम होना जरुरी हैं.
  3. आपका ट्विटर अकाउंट कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए.
  4. आपको आपना ट्विटर अकाउंट अपने मोबाइल नंबर से वेरीफाई करवाना जरूरी हैं.
  5. आपने पिछले 30 दिन में अपना ट्विटर नाम, username, और प्रोफाइल फोटो नही बदली हो.
  6. आपके अकाउंट पर कोई भी ऐसी चीज़ नहीं होनी चाहिए जिसे देखकर लोगों के अन्दर किसी भी प्रकार का भ्रम पैदा हो.
  7. आपकी ट्विटर एक्टिविटी में किसी भी प्रकार की spaming नहीं होनी चाहिए.

दोस्तों अगर आप इन सभी बातो को फॉलो कर रहे है तो आपकी प्रोफाइल पर ब्लू टिक मिल सकता हैं. लेकिन इस बात को ध्यान में जरुर रखे की आप ट्विटर ब्लू सब्सक्राइब करने के बाद तुरंत आपको ब्लू टिक नहीं मिलेगा, इसमें कुछ समय लगेगा.

ट्विटर ब्लू टिक मिलने के बाद अगर आप ट्विटर की कोई भी policy को तोड़ते है तो ट्विटर आपका ब्लू टिक कभी भी हटा सकता हैं. आइये जानते है ट्विटर पर ब्लू टिक कैसे मिलता हैं?

ट्विटर पर ब्लू टिक कैसे मिलता हैं?

दोस्तों ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए आपको ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा जिसमे आपको हर महीने 566 रूपये से लेकर 650 रूपये महीने तक देना पड़ सकता हैं. आइये जानते है ट्विटर पर ब्लू टिक लेने की प्रोसेस.

  1. अपने मोबाइल या लैपटॉप में ट्विटर खोले और ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले आप्शन को सेलेक्ट करें.
  2. अब आपको 2 आप्शन मिलेंगे, पहले जिसमे आपको 566 रूपये महीने के हिसाब से 6800 रूपये देने होंगे, दुसरे आप्शन में आपको 650 रूपये हर महीने देने होंगे.
  3. अगर आपको हर महीने पेमेंट करना है तो 650 रूपये वाला आप्शन सेलेक्ट करें और अगर आपको पुरे साल का पेमेंट एक बार में ही करना है तो 566 रूपये वाला आप्शन सेलेक्ट करें.
  4. अगर आपने अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई नहीं करवाया है तो वेरीफाई करने के लिए आपको मोबाइल नंबर डालकर OTP डालने होंगे.
  5. मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के बाद डायरेक्ट आपको पेमेंट पेज पर भेज दिया जायेगा जहाँ आपको पेमेंट करना होगा.
  6. पेमेंट करने के बाद आपको 1-2 प्रोसेस और करनी पड़ सकती है, और फिर आपका अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए चला जायेगा.

ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए अप्लाई करने के बाद आपको कुछ दिनों का इंतज़ार करना होगा, कुछ दिनों के बाद आपकी प्रोफाइल वेरीफाई हुई है या नहीं यह आपको ईमेल और notification के जरिये बता दिया जायेगा.

ट्विटर पर गोल्ड (Gold) और ग्रे (Grey) टिक का होता हैं?

ट्विटर पर ब्लू टिक के अलावा गोल्ड और ग्रे टिक भी मिलता हैं, अगर आप एक एक्टिव यूजर है तो आपने इस बात को नोटिस जरुर किया होगा. ट्विटर पर गोल्ड टिक (Gold Tick) बिज़नेस अकाउंट के लिए होता है तथा ग्रे टिक (Grey Tick) सरकारी ट्विटर अकाउंट के लिए होता हैं.

ट्विटर पर ब्लू टिक क्यों जरूरी हैं?

अगर आप एक सोशल मीडिया Influencer है या कोई ऐसे इंसान है जिसके लिए ट्विटर एक बहुत महत्वपूर्ण रोल प्ले करता है और अगर आपको खतरा है की कोई आपके नाम का फेक अकाउंट बनाकर उसका गलत इस्तेमाल कर सकता हैं तो आपके लिए ट्विटर पर ब्लू टिक जरूरी हैं.

अगर आप एक student है या कोई ऐसे इन्सान है जो बस मजे के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करते है तो आपको ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए अप्लाई करने की कोई आवश्यकता नहीं हैं.

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको ट्विटर पर ब्लू टिक लेने की प्रोसेस से लेकर इसके फायदे तथा और भी कई जानकारी शेयर की हैं. ट्विटर को देखकर फेसबुक ने भी ब्लू टिक के लिए ऐसा ही सब्सक्रिप्शन जैसा सिस्टम बनाने का प्लान बनाया हैं.

एलोन मस्क ने ट्विटर को खरीदते ही ऐसे बड़े परिवर्तन शुरू कर दिए, लेकिन यह आपके उपर है की आप हर महीने 650 रूपये देना चाहेंगे या नहीं, हमें नीचे कमेंट करने जरुर बताइए. अगर मैं मेरी राय बताऊ तो में बिल्कुल भी ब्लू टिक के लिए इतने पैसे नहीं दूंगा.

FAQs

ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए कितने पैसे लगेंगे?

ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए आपको 566 रूपये से लेकर 650 रूपये महीने तक देना पड़ सकता हैं.

ट्विटर पर गोल्ड टिक (Gold Tick) किसको मिलता हैं?

ट्विटर पर गोल्ड टिक (Gold Tick) बिज़नेस अकाउंट को मिलता हैं.

ट्विटर पर ग्रे टिक (Grey Tick) किसको मिलता हैं?

ट्विटर पर ग्रे टिक (Grey Tick) सरकारी अकाउंट को मिलता हैं.

इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *