Traffic Signs In Hindi

Traffic Signs In Hindi – इन ट्रैफिक चिन्हों का मतलब आपको पहले नही पता होगा

आज हम आपको traffic signs in Hindi में बताने वाले है, सभी ट्रैफिक signs के बारे में पूरी Detail के साथ जानकारी देने वाले है, तो आप हमारे इस article को पढ़ने के लिए तैयार हो जाओ। यहाँ आज आपको हर सवाल का जवाब मिलने वाला है। तो देरी किस बात की शुरू करते हैं, पढ़ना traffic signs in Hindi

Traffic Signs In Hindi

Traffic में Stuck हर कोई हुआ होगा हर किसी का दम traffic में घुटता है, पर क्या करे ये India है बॉस यहाँ पेड़ों से ज्यादा population है, तो ट्रैफिक जाम तो होगा ही। ट्रैफिक में stuck होना कोई बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात ये है, की traffic के जो signs होते है, उनके बारे में आपको proper पता नहीं होना। कुछ basic traffic signs के बारे में तो सबको पता है, जैसे Red Light होने पर रुकना, Green होने पर वापस चलना। ये कुछ बेसिक traffic signs है, इनके अलावा और भी ऐसे traffic signs है, जिनके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है। आज हम उन्ही traffic signs के बारे में आपको बताने वाले है।

वैसे अगर मोटा-मोटा लेकर चले तो total 3 types के traffic signs होते हैं। जिनमे पहला होता है, जो आपको संकेत देता है, की इधर ये आने वाला है उधर वो आने वाला है। अर्थात् आपको Left जाना है, या Right जाना है, कुछ इस प्रकार से ये traffic signs work करते है।

दूसरा type होता है, जो आपको Order देता है, अर्तार्थ अगर कहीं रोड ब्रेक हो गया है, या फिर maintanance का काम चल रहा हो, तो वो आपको वही रुकने का आर्डर देते है या फिर Police अगर कहीं चेकिंग कर रही हो, तो वहां भी ऐसे traffic signs का use किया जाता है।

तीसरा टाइप ये वाले traffic signs आपको Information  देने वाले होते हैं। जैसे की अगर आगे कोई Hospital है, या फिर कोई School है, तो उनके बारे में जानकारी देने के लिए जो traffic signs use किये जाते है। वो होते है, Information type के traffic signs. उम्मीद है आपको traffic signs के 3 types तो समझ आ ही गए होंगे, अब आगे बढ़ते हैं।

वैसे traffic signs तो इतने बना दिए है, बनाने वाले ने (जिसे RTO के नाम से भी जाना जाता है।) की इतने सारे traffic signs को याद रखना सबके लिए almost impossible है। तो हम आपको बस उन्हीं traffic signs के बारे में बताएंगे, जो आपके रोजमर्रा की जिंदगी में काम आते हैं, उनके बारे में नहीं बताएँगे जो आपके जीवन में या तो कभी-कभी काम आते है, या फिर काम ही नहीं आते। लेकिन अगर आप उनके बारे में जानना चाहते है, तो हम आपको उनके बारे में भी बता देंगे। आपको बस comment करना है।

traffic Lights

सबसे important traffic signs जिनके बारे में सबको जानना अनिवार्य है। अपने traffic signal पर 3 types की light देखी होगी। पहली होती है Red Light जिसे Warning के लिए भी use किया जाता है। traffic signal पर Red Light का मतलब होता है, की आपको वही रुकना है। और अगर आप फिर भी नहीं रुकते है, तो आपको फिर कुछ अलग तरीके से रोका जाता है, उसमे आपको पैसों की हानि भी हो सकती है, चालान के रूप में। 

अब नंबर आता है, बीच वाली लाइट का जिसे Yellow इंग्लिश में और हिंदी में पिली लाइट कहा जाता है। अगर ये light जलती है, अब आपको तैयार हो जाना है, अब आप चलने को तैयार है, मोबाइल पर बात कर रहे हो तो मोबाइल जेब में रखकर गाड़ी को ऑन करके तैयार हो जाओ।

अब आती है, सबसे नीचे वाली लाइट जिसे Green लाइट या हरी लाइट कहते है। इसी light का इंतजार करने के लिए आप सब वहां खड़े होते है। जब तक यह लाइट on नहीं होती आप को वही रुकना होता है। जैसे ही यह लाइट ऑन होती है। इसका मतलब अब आप आगे जा सकते हो और अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हो। 

No Entry

Traffic Signs In Hindi - No Entry

जब आप कहीं जा रहे हो तो अक्सर अपने ऊपर दिखाए गए चिन्ह को देखा होगा और फिर आगे का रास्ता भी बंद कर दिया होगा और आपको आगे नहीं जाने दिया जा रहा है, इसका मतलब वहां कुछ तो गड़बड़ है। पक्का वहां कुछ कांड हुआ है। या तो Construction का काम चल रहा है या कोई बड़ा politician उस रस्ते से गुजरने वाला है, तो आपको भी जिद नहीं करनी है, वरना यह जिद आपकी जेब के लिए हानिकारक हो सकती है। इस  Sign को No Entry का नाम दिया गया है। बिना permission आपका प्रवेश वर्जित है। 

Give Way 

Traffic Signs In Hindi - give way

ये वाला जो sign आपको दिख रहा है, ये Give Way का sign है। यहाँ Give Way का मतलब है, की आप जिस रास्ते से जा रहे हो वहाँ पर आपको कभी भी गाड़ी रोकनी पड़ सकती हैं। ज्यादातर यह यातायात चिन्ह आपको पुलिस चौकी या टोल नाके के आसपास देखने को मिल सकता हैं।

Stop

Traffic Signs In Hindi - Stop

अगर आपको कहीं ये Stop का चिन्ह दिखे तो जैसा की इसके नाम में ही है, Stop अर्थात् रुको। यह Sign आपको दिख गया है, तो वहां आपको रुकना होगा हालत का जायजा लेकर फिर उसके बाद आगे बड़े वरना यह Health और Wealth दोनों के लिए नुकसान दायक हो सकता है। वो कहते है, ना दुर्घटना से देर भली।

Zebra Crossing

Traffic Signs In Hindi - Zebra Crossing

Zebra Crossing में जैसा की आपको sign में दिख रहा है, उसके नाम के अनुसार ही Zebra की body पर जो सफ़ेद धारियाँ होती है। उसी तरह हर सिग्नल या फिर जहाँ Road Crossing होती है वहां आपको सफ़ेद रंग की धारियाँ बनी हुयी दिखेगी। इन्हे ही Zebra Crossing कहते है।

Zebra Crossing पैदल चल रहे लोगों को Road cross करने के लिए बनायीं गयी है। Zebra Crossing की मदद से आप आसानी से रोड पर कर सकते हो। लेकिन इसको पर करते हुए आपको भी सिग्नल का पालन जरूर करना है। क्योंकि आपको पता ही है, सावधानी हटी दुर्घटना घटी और फिर सब्जी पूड़ी बटीं।

No Parking

Traffic Signs In Hindi - No Parking

अगर आपके पास गाड़ी है, और अगर आपको ऐसा कोई sign दिखे तो उस sign से दूर रहें और वहां गाड़ी पार्क करने की तो सोचे भी नहीं। क्योंकि ट्रैफिक पुलिस इतनी तेज है, की जितना समय आपको वहां गाड़ी पार्क करने में लगेगा उससे पहले वो गाड़ी Toe कर लेंगे तो कहने का मतलब इतना सा है, अगर ऐसा sign जहाँ आपको दिखे वहां आपको गाड़ी पार्क नहीं करनी है, क्योंकि यह No Parking का sign है। 

traffic signs या traffic rules 64 से भी अधिक है, उनमे से जो आपकी Daily लाइफ में जरूरी है, उनके बारे में detail से आपको ऊपर बता दिया गया है।

हमारे इस आर्टिकल  traffic signs in Hindi को पूरा पढ़ने के लिए Santriji आपका दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता है, और आशा करता है की आपको या आर्टिकल  traffic signs in Hindi पसंद आया होगा। और आगे भी Santriji को आपकी सेवा करने का मौका देंगे। अपने सभी मित्रों से Santriji की मुलाकात जरूर करवाएं। धन्यवाद 

इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *