pravin tambe biography in hindi

Pravin Tambe Kaun he? Biography, Film, एक संघर्ष भरी दास्तान

आज हम आपको Pravin Tambe Biography में एक ऐसे शख्स के बारे में बताने वाले है, जिनके बारे में जानकर अगर आप में निराशा भरी है या आप ज़िन्दगी से हार चुके है या आप भी life में कुछ बड़ा करना चाहते है, और आप में भी जूनून है कुछ बड़ा करने का तो आपको Pravin Tambe Biography को पूरा पढ़ना चाहिए। Pravin Tambe ने अपनी लाइफ को कैसे जिया? उस पर गौर करके आपको भी लाइफ में आगे बढ़ना चाहिए। बिना किसी देर के सबसे सटीक जानकारी Pravin Tambe Biography के माध्यम से आपको बताना शुरू करते है।

Pravin Tambe Kaun he?

Pravin Tambe के जीवन पर शुरू से प्रकाश डालते है। जन्म से लेकर आईपीएल तक के सफर पर चर्चा करते है। Pravin Tambe का जन्म 8 October 1971 को मायानगरी मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया में हुआ था। इनके पिता का नाम Vijay Tambe है। उनके पिता भी पहले क्रिकेट खेलते थे। वो Johnson and Johnson नाम की एक टीम के लिए क्रिकेट खेलते थे तो Pravin Tambe जी भी उनके साथ उनको company देने के लिए जाया करते थे। वहीँ से उनका interest क्रिकेट की और बड़ा और फिर उन्होंने भी क्रिकेट खेलना प्रारम्भ किया।

NamePravin Tambe
Date Of Birth8 October 1971
Mother’s nameJyoti Tambe
Father’s nameVijay Tambe
Son’s nameKushal Tambe
Brother’s namePrashant Tambe
BirthplaceMumbai, महाराष्ट्र 
HometownMumbai
Age52 Years  (2022)
School Govt. School, Mumbai 
College Not Known 
TeamRajasthan Royals (2013-2015), Gujrat Lions (2016), Sunrisers Hyderabad (2017), Trinbago Knight Riders (2020)
IPL DebutVs Delhi Daredevils 2013
Height5’6  feet
ReligionHindu
Marital statusmarried
Wife NameNot Known 
Nationality Indian (भारतीय)
Weight62 KG
Occupationक्रिकेटर 
RoleAll-Rounder
Batting Right-handed Batsman
Bowling Leg-spin Bowler 
Auction price 2019 20 Lakhs 

Pravin Tambe ने Orient shipping team के लिए 1994 से 2004 तक क्रिकेट खेला। जब वो young age में थे तब वे mediam fast Bowling करते थे। जब Orient shipping team के captain Ajay Kadam ने उनसे leg-spin try करने को कहा उसके बाद उन्होंने leg-spin डालना प्रारम्भ किया। पहले उनको लग रहा था की कहीं उनका ये प्रयोग गलत साबित न हो जाए। लेकिन उनका यह प्रयोग आगे चलकर काफी सफल रहा और उनको उनकी leg-spin की वजह से IPL में खेलने का मौका मिला। 

pravin tambe biography in hindi

2004 के बाद Orient shipping team ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उसके बाद उन्होंने DY Patil क्लब की और चले गए वो वहां पर saturday और sunday के दिन क्रिकेट खेलते थे और बाकि दिनों में एक फार्मा कंपनी में जॉब करते थे। उन्होंने DY Patil stadium में बतौर liaison officer (संपर्क अधिकारी) के रूप में भी 2008 से 2012 तक वहां भी काम किया। उनकी Leg-spin bowling को देखकर इंडियन क्रिकेटर संदीप पाटिल भी shocked हो गए थे। ऐसा उनके पिता ने दिए गए एक interview में बताया था। 

 2000 से 2002 के बीच में रणजी ट्रॉफी के लिए उनका नाम सामने आया था लेकिन फाइनल squad में उन्हें बार-बार मौका नहीं मिल पाया। लेकिन फिर भी उन्होंने हर नहीं मानी और लगातार मेहनत करते रहे और 2013 में 41 की age में सबसे ज्यादा age में आईपीएल में खेलने वाले खिलाडी बने। 

Pravin Tambe IPL Debut 

Pravin Tambe जी आईपीएल की history में सबसे ज्यादा उम्र दराज खेलने वाले पहले और शायद आखरी भी बने। क्योंकि उन्होंने जिस age तक इतनी मेहनत की उसकी आधी age तक ही असफल होने पर आज के युवा अपना संघर्ष छोड़, किस्मत को कोसकर थक कर बैठ जाते है। 

pravin tambe ipl debut

Pravin Tambe जी ने अपनी लाइफ में एक भी फर्स्ट-क्लास मैच नहीं खेला था फिर भी उन्हें आईपीएल 2013 में खेलने का मौका मिला। राहुल द्रविड़ ने Pravin Tambe जी के बारे में बताया था की वह 2008 से 2012 तक के DY Patil stadium, Mumbai में काम करते थे। specialy जब आईपीएल के शुरुआती सीजन के मैचों के समय वो वहां संपर्क अधिकारी के रूप में काम करते थे। 

DY Patil sports academy में वो वहां की B के कोच थे। 2013 में DY Patil sports academy के द्वारा एक टी20 टूर्नामेंट का आयोजन किया था। राहुल शर्मा के injured होने की वजह से उन्हें उस टूर्नामेंट में बतौर पहली पसंद खेलने का मौका मिला। उनकी लेग-स्पिन से सभी वाकिब थे। वो टूर्नामेंट उनकी लाइफ का सबसे बड़ा turning point साबित हुआ। इस टूर्नामेंट में धमाकेदार परफॉरमेंस की वजह से उन्हें 2013 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। उनकी लेग-स्पिन का हर किसी बल्लेबाज़ के पास जवाब नहीं होता था। 

आईपीएल 2013 में उन्होंने अपना पहला मैच Delhi Daredevils के खिलाफ खेला। उन्होंने 2013 की Indian Premier League में 41 की age में अपना डेब्यू किया। 2014 की Indian Premier League में  उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए आईपीएल में अपनी पहली हैट्रिक ली। और man of the match का अवार्ड भी हासिल किया। 2014 में राजस्थान की और से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने। उनकी लेग-स्पिन आईपीएल के हर बल्लेबाज़ को तंग करने लगी थी। उनको समझना आसान नहीं था। 

2016 में उन्हें एक नई फ्रैंचाइज़ी के लिए खेलने का मौका मिला उससे पहले वो राजस्थान के लिए खेलते थे। 2016 में gujrat lions की टीम ने उन्हें अपनी टीम में मौका दिया जिसकी कप्तानी सुरेश रैना कर रहे थे। उसके बाद 2017 में हैदराबाद की टीम ने उन्हें 10 lakh रूपये में ख़रीदा। 2017 के आईपीएल के बाद उन्होंने क्रिकेट से सन्यास ले लिया। लेकिन 2019 के auction में जब KKR ने उन्हें 20 lakhs rupees में ख़रीदा तो फिर उन्होंने अपना सन्यास वापस ले लिया। 

अब आप सोच रहे होंगे की अगर 2020 के आईपीएल के लिए उन्हे KKR ने ख़रीदा था तो फिर भी वो खेलते हुए नजर क्यों नहीं आए तो उसका कारण उनकी एक गलती थी जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल 2020 से disqualify कर दिया गया। 

IPL Matches Wickets Economy Average 
2013-201633 28 7.5 30.5 

Pravin Tambe Controversy 

जैसा आपको पता ही होगा की India का कोई भी प्लेयर बिना BCCI की permission के किसी दूसरे देश की प्रीमियर leage में नहीं खेल सकता लेकिन Pravin Tambe जी ने उस policy का उल्लंघन किया और 2020 में दुबई में आयोजित T10 leage खेलने के लिए चले गए। यह BCCI की पालिसी के खिलाफ था जिसकी वजह से उनके आईपीएल करियर का अंत वहीँ हो गया। Pravin Tambe जी ने 2020 की कैरेबियन प्रीमियर leage में भी हिस्सा लिया था। जिसके बाद BCCI ने उन्हें आईपीएल 2020 से disqualify कर दिया।

Pravin Tambe Family 

Pravin Tambe जी पिता का नाम Vijay Tambe है। उनके पिता भी क्रिकेट खेलते थे। उनकी माता का नाम Jyoti tambe है। वह हाउसवाइफ है। उनका भाई भी है, जिसका नाम Prashant Tambe है। वह एक इंजीनियर है। क्रिकेट खेलने के लिए उन्हें अपने परिवार का अच्छा सपोर्ट मिला। 

 Pravin Tambe Wife 

Pravin Tambe जी के बारे में थोड़ा और जानते है, तो पता चलता है, की वह शादीशुदा है। और उनके एक बेटा और एक बेटी है। उनके बेटे का नाम कुशाल ताम्बे है। वो उनकी बेटी से बड़ा है। 

 Pravin Tambe cricket academy 

Pravin Tambe जी ने मुंबई की फैमस टीम Shivaji Park Gymkhana team के लिए भी क्रिकेट खेला। उन्होंने Mumbai club cricket structure के लिए क्रिकेट खेला और वहां काफी hard वर्क किया। उन्होंने क्रिकेट खेलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। Orient shipping team के लिए खेलने के बाद उन्होंने DY Patil sports academy के लिए भी खेला।

Pravin Tambe Age 

Pravin Tambe का जन्म 8 October 1971 को हुआ था तो उस हिसाब से थोड़ा mathematics लगाए तो पता चलता है, की उनकी age 52 (2022) है। Age is just number यह Pravin Tambe जी ने साबित कर दिया। 

Pravin Tambe Net Worth 

उनकी Net Worth कितनी है, यह तो proper वो खुद ही बता सकते है, लेकिन कुछ विद्वान उनकी networth के बारे में बताते है, की उनकी total networth 85 lakh से 1.2 crore है। एक अनुमान तो यही है। असली कमाई तो असली आदमी ही बता सकता है। अर्थात स्वयं Pravin Tambe जी।

Pravin Tambe Biopic 

 Disney+ Hotstar पर Pravin Tambe की लाइफ के ऊपर एक Biopic बनाई गयी है। जिसमे Pravin Tambe की भूमिका बॉलीवुड actor Shreyas Talpade निभा रहे है। जिसका tittle रखा गया है, “Kaun Pravin Tambe?”  Disney+ Hotstar पर यह biopic 1 अप्रैल को रीलीज़ हो गयी है। आप इसे वहां जाकर देख सकते है। इसका ट्रेलर देखने से पता चलता है, की यह बायोपिक काफी हिट जाने वाली है।

Pravin Tambe की Age क्या है ?

Pravin Tambe की Age 52 (2022) है।

Pravin Tambe की Biopic का नाम क्या है?

Pravin Tambe की Biopic का नाम Kaun Pravin Tambe?

हमारे इस आर्टिकल Pravin Tambe Biography को इतना प्यार और पूरा पढ़ने के लिए संत्रीजी आपका दिल की गहराइयो से आपका धन्यवाद करते है। इसी तरह संत्रीजी को आपकी सेवा करने का मौका देते रहे। धन्यवाद

इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *