Pradeep Singh IAS Biography

छोटे गाँव से लेकर IAS बनने तक का सफ़र – Pradeep Singh IAS Biography In Hindi

Pradeep Singh IAS Biography In Hindi के अंदर हम आज आपको एक IAS की जिंदगी के बारे में बताने वाले है वो कैसे IAS बना? मिडिल क्लास से लेकर आईएएस बनने तक का सफर हम आपको बताने वाले है। Pradeep Singh IAS Biography In Hindi में Pradeep Singh IAS की ज़िन्दगी से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स पर भी बात करेंगे। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो Pradeep Singh IAS Biography के अंदर सही और पूरी जानकारी आपको मिलने वाली है। चलिए शुरू करते है। 

Pradeep Singh IAS Biography In Hindi
NamePradeep Singh IAS
Date Of Birth17 December 1996
Mother’s nameNot Known
Father’s nameManoj Singh
Brother’s nameSandeep Singh
Birthplaceगोपालगंज, Bihar
HometownIndore, Madhya Pradesh
Age26 (2022)
School Shri Gujarati Samaj AMNEM School, Indore
College देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी IIPAS, Indore
Height5’7 feet 
ReligionHindu 
Marital statusUnmarried
Nationality Indian (भारतीय)
Weight62 KG
OccupationIAS
UPSC RANKAIR26 (2019)
UPSC Preparation cityDelhi (2017)
Instagrampradeepsingh_ias

Pradeep Singh IAS Biography In Hindi

Pradeep Singh का जन्म बिहार की गोपालगंज District में 17 December 1996 में हुआ था लेकिन Pradeep Singh की फॅमिली ने उनके जन्म के बाद बिहार छोड़ दिया और मध्य्प्रदेश के इंदौर में आकर रहने लगे। Pradeep Singh ने अपनी पढाई इंदौर से पूरी की। यहीं से आईएएस बनने का सफर तय किया।

Pradeep Singh ने अपनी बेसिक स्टडी इंदौर में Shri Gujarati Samaj AMNEM School से की। Pradeep Singh ने इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी IIPS से बी.कॉम की डिग्री प्राप्त की। Pradeep Singh ने graduation के बाद आईएएस बनने की तैयारी प्रारम्भ कर दी। कुछ दिन इंदौर से स्टडी करने के बाद उसे ऐसा लगा की शायद यहाँ से वो आईएएस न बन पाए, फिर उसने कहीं other सिटी में जाकर प्रॉपर आईएएस की preparation करने की सोचा।

उन्होंने इसकी चर्चा अपनी फॅमिली से की और इंदौर से बाहर स्टडी करने की बात कही, Pradeep Singh की फॅमिली एक मिडिल क्लास वर्ग से आती है। मिडिल क्लास फॅमिली की कई मजबूरियां होती है। Pradeep Singh की फैमली ने उन्हें काफी सपोर्ट किया और उन्हें बाहर स्टडी करने की इजाजत दे दी। वो कहते है न, की ठान लो तो सब आसान है फिर क्या धरती और क्या आसमान है।

Pradeep Singh को अब एक ऐसी जगह जाना था जहाँ उन्हें सही कोचिंग और माहौल मिल सके। आईएएस बनने के लिए दिल्ली से अच्छा माहौल कहाँ मिल सकता है, फिर क्या Pradeep Singh ने अपना बोरिया बिस्तर बांधा और अपने आईएएस बनने की राह पर दिल्ली में रहने के लिए चल पड़े। 2017 में ग्रेजुएशन के बाद Pradeep Singh ने दिल्ली से आईएएस की तैयारी की और पूरी मेहनत की। 

Pradeep Singh IAS

Pradeep Singh ने मन बना लिया था की वो आईएएस बनकर ही दम लेंगे। आईएएस बनने के लिए उन्होंने दिल्ली का रुख किया जैसा की आपको पता है, Pradeep Singh की फैमिली एक मिडिल क्लास से belong करती है, तो उनके लिए इतना खर्चा उठाना आसान नहीं था। लेकिन Pradeep Singh के आईएएस बनने के सपने को पूरा करने के लिए उनकी फैमिली ने उसका पूरा सपोर्ट किया।

Pradeep Singh IAS Biography

Pradeep Singh की फैमिली जो इंदौर आने से पहले बिहार के एक गाँव में रहते थे। ऐसा कहा जाता है, की जब Pradeep Singh को दिल्ली UPSC की preparation के लिए भेजना था तो उन्होंने अपनी गांव की जमीन को बेचकर उन पैसो से Pradeep Singh को दिल्ली भेजा था। 

Pradeep Singh ने 2018 में UPSC की एग्जाम पहली बार दी और first attempt में ही UPSC Civil Services Exam 2018 को क्लियर कर दिया। लेकिन रैंक थोड़ी कम होने की वजह से उन्हें IRS की नौकरी मिली। पर Pradeep Singh को तो बस आईएएस ही बनना था तो Pradeep Singh ने वो जॉब नहीं ली। IRS का पद काफी बड़ा होता है, यहाँ तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं पर Pradeep Singh को तो आईएएस ही बनना था तो Pradeep Singh ने वह जॉब Quit कर दी। और 2019 में एक बार फिर UPSC Civil Services Exam 2019 की एग्जाम दी और AIR 26 प्राप्त की।

Pradeep Singh ने एक बार फिर से UPSC की exam क्लियर करके बता दिया की कोई भी काम ऐसा नहीं जो पूरा ना हो सके। बस सपने देखने में दम होना चाहिए। Pradeep Singh महज 23 वर्ष की उम्र में ही आईएएस बन गये। जब Pradeep Singh आईएएस बने तो हर जगह इस बात की चर्चा होने लगी। ट्विटर पर Pradeep Singh IAS ट्रेंड करने लगा। उनकी फेमिली का त्याग काम आया और अपने परिवार का नाम उन्होंने रोशन कर दिया और वो कर दिखाया जो उन्होंने ठाना था। उनकी सफलता के पीछे उनकी फेमिली का सबसे बड़ा हाथ है, जिन्होंने कभी भी उनको अकेला नहीं छोड़ा और हमेशा उनका सपोर्ट किया।

लोग सच ही कहते हैं, परिवार का साथ हो तो कोई भी मुश्किल हो हर मुश्किल आसान लगती है। इस तरह 23 साल का IAS बिहार से लेकर इंदौर तक का सफर तय करने वाला और फिर Pradeep Singh IAS बनने तक का सफर काफी दिलचस्प और सुहाना रहा। 

Pradeep Singh Family 

Pradeep Singh का परिवार 1996 में बिहार में रहता था फिर उनका परिवार मध्यप्रदेश के इंदौर में आकर रहने लगा। उनके पिता इंदौर के एक पेट्रोल पंप पर कार्य करते थे और उनकी माता हाउसवाइफ है, जो घर संभालती है। 

Pradeep Singh का परिवार उसके IAS बनने से पहले एक मिडिल क्लास परिवार था। उनके पिता का नाम मनोज सिंह है, और उनका एक भाई भी है, जिसका नाम संदीप सिंह है।

Pradeep Singh IAS Age 

Pradeep Singh का जन्म 17 December 1996 में बिहार में हुआ था। उसके बाद उनकी फैमिली इंदौर में आकर रहने लगी। 

Pradeep Singh ने 2019 में IAS क्लियर किया था तब वे 23 साल के थे अब वो 26 (2022) वर्ष के हो चुके हैं। 

यह भी पढ़ें : हिमालय की बेटी – Bachendri Pal Biography In Hindi

Pradeep Singh IAS Qualification 

Pradeep Singh IAS नाम के पीछे IAS लगाना आसान तो बिलकुल भी नहीं है। नामुमकिन तो कुछ भी नहीं पर मुमकिन बनाना भी हर किसी के बस की बात नहीं। Pradeep Singh IAS ने इंदौर के स्कूल Shri Gujarati Samaj AMNEM School से अपनी 12वी  तक की पढ़ाई पूरी की और फिर वहीं से कॉमर्स से graduation की। Pradeep Singh IAS ने इंदौर के  देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी IIPS कॉलेज  से बी.कॉम किया। और उसके बाद फिर एक मिडिल क्लास का लड़का Pradeep Singh से बना Pradeep Singh IAS 

हमारे इस आर्टिकल Pradeep Singh IAS Biography In Hindi को पूरा पढ़ने के लिए संत्रीजी आपके आभारी है। संत्रीजी आपसे आशा करते है, की आप उन्हें आगे भी आपकी सेवा करने का मौका देंगे। अपने आस-पास के सभी मित्रों को संत्रीजी का नमस्कार। धन्यवाद

इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *