एनएफटी क्या होता है

एनएफटी क्या होता है? लोग फोटो बेचकर कैसे कमाते करोड़ों?

दोस्तों अगर आप इन्टरनेट पर एक्टिव है तो आपने NFT के बारे में जरुर सुना होगा. किस प्रकार से लोग एनएफटी से लाखों रूपये कमा रहे हैं? एनएफटी क्या होता हैं? एनएफटी कैसे काम करता है? एनएफटी कैसे बनाएं? एनएफटी से पैसे कैसे कमाते हैं? इन सारे सवालों के जवाब हम आपको आज देंगे.

इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको एनएफटी के बारे में कही और से कोई भी जानकारी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे की कैसे आप एनएफटी से पैसा कमा सकते हैं.

Table Of Contents:
 [hide]

एनएफटी क्या होता है? | What is NFT?

एनएफटी क्या होता है

एनएफटी का फुल फॉर्म होता है नॉन फंजिबल टोकन (Non Fungible Token), अर्थात वह चीज़ जिसको किसी दूसरी चीज़ से बदला नहीं जा सकता. उदाहरण के लिए अगर आपके पास 200 रूपये है तो आप किसी दुसरे इन्सान से 100 रूपये के 2 नोट से बदल सकते हो क्योंकि दोनों की वैल्यू बराबर है चाहे वह 200 का एक नोट हो या 100 के दो नोट. इसको कहते है Fungible.

अब मानिये आपकी sister ने एक 200 रूपये की घड़ी आपको गिफ्ट की, तो ये घड़ी आपके लिए अनमोल है. आप इस घड़ी को किसी को भी 500 रूपये में भी नहीं दोगे, क्योंकि यह आपको आपकी बहन ने दी है तो यह घड़ी आपके लिए Non Fungible हो गयी हैं.

इसी प्रकार NFT किसी भी चीज़ का डिजिटल फॉर्म होता है जो किसी दुसरे एसेट से रिप्लेस नहीं किया जा सकता. NFT कुछ भी हो सकता है जैसे आपके बेटे की पहली तस्वीर, कोई भी डिजिटल पेटिंग आदि. NFT एक फोटो, विडियो और ऑडियो हो सकता है.

बहुत सारे लोग इसी प्रकार से एनएफटी बनाकर बहुत सारे पैसे कमा रहे हैं.

अब आप जरुर सोच रहे होंगे की एनएफटी बनाकर आपको क्या मिलेगा? कोई भी व्यक्ति किसी फोटो के लिए लाखों रूपये क्यों देगा? एनएफटी खरीदने की जगह कोई भी इन्सान वो फोटो डाउनलोड कर सकता है तो फिर इतने पैसे कोई क्यों देगा? आपके इन्ही सारे सवालों के जवाब आपको आज इस लेख में पूरी गहराई से मिलने वाले हैं.

दुनिया की सबसे महंगी एनएफटी | Most Expensive NFTs

दोस्तों एनएफटी (NFT) के बारे में आपको और जानकारी देने से पहले हम आपको दुनिया की कुछ सबसे महंगी NFT के बारे में बताना चाहेंगे जिनकी कीमत जानकर आप हैरान हो जाओगे.

1. Everydays: The First 5000 Days

दोस्तों नीचे दिखाई गयी फोटो को ध्यान से देखिये और अपने मन में सोचिएं की यह फोटो कितने रूपये की होगी. फिर हम आपको इस तस्वीर की असली कीमत बताएँगे.

ऊपर दिखाई गई फोटो एक एनएफटी (NFT) है जो फरवरी 2021 में 554 करोड़ रूपये में बेचीं गई हैं. यह एनएफटी एक आर्टिस्ट द्वारा बनाई गई 5000 पेटिंग को मिलाकर बनाई गयी है. उस आर्टिस्ट का नाम है Beeple.

2. CryptoPunk #5822

दोस्तों उपर दिखाई गई एनएफटी की कीमत आपके लगाये गए अंदाजे से कई ज्यादा होगी. यह एनएफटी फरवरी 2022 में 189 करोड़ रूपये में बेचीं गयी थी.

अगर आपके पास भी कुछ ऐसी यूनिक चीज़ है जो और किसी के पास नहीं है, तो आप भी उसकी NFT बना सकते हो. NFT ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर काम करती है, हर कोई अपनी NFT बना सकता हैं. लोगों में NFT का क्रेज बढ़ता जा रहा है और लोग इससे लाखों रूपये भी कमा रहे है.

आप कैसे NFT बनाकर पैसे कमा सकते है यह हम आपको बतायेंगे उससे पहले आपको एनएफटी से जुड़ी कुछ जरूरी चीज़े बता देते हैं.

एनएफटी मार्केटप्लेस क्या होता हैं? | What is NFT Marketplace in hindi?

NFT Marketplace

कोई भी सामान हम ऑनलाइन खरीदते हैं तो वह किसी न किसी एप्प या वेबसाइट पर रजिस्टर होता है, उसी वेबसाईट या एप्प को मार्केटप्लेस कहते है, इसी प्रकार से जहाँ से एनएफटी को ख़रीदा जा बेंचा जा सके उस वेबसाइट या एप्प को एनएफटी मार्केटप्लेस कहते हैं.

एनएफटी मार्केटप्लेस बाकी मार्केटप्लेस से अलग होता है, जैसे फ्लिप्कार्ट या अमेज़न पर कुछ भी सामान खरीदने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं उसी प्रकार एनएफटी को खरीदने के लिए आपको पैसे नहीं देने पड़ेंगे बल्कि क्रिप्टोकरेंसी देनी पड़ेगी.

आपको कोई भी एनएफटी खरीदने या बेचने से पहले मार्केटप्लेस को क्रिप्टो वॉलेट से कनेक्ट करना पड़ेगा.

टॉप एनएफटी मार्केटप्लेस लिस्ट

दुनिया का सबसे प्रचलित एनएफटी मार्केटप्लेस है OpenSea.io. यह मार्केटप्लेस काफी फेमस और आसान हैं. अगर आप एनएफटी में शुरुआत करना चाहते है तो इस मार्केटप्लेस से कर सकते हैं. अन्य प्रचलित एनएफटी मार्केटप्लेस की लिस्ट नीचे हैं:

  1. OpenSea
  2. Rarible
  3. Foundation
  4. SuperRare
  5. Nifty Gateway

एनएफटी कैसे बनाएं? | How to Create NFTs?

एनएफटी बनाने से पहले आपके दिमाग में यह बात क्लियर होनी चाहिए की आप किस प्रकार की एनएफटी बनाना चाहते हैं. अगर आप पहली बार एनएफटी बना रहे है तो यह सोचकर मत बनाइए की यह आप पैसे कमाने के लिए बना रहे है, आप यह सोचकर बनाइए की आप इस नई टेक्नोलॉजी को सिखने के लिए बना रहे हैं. क्योंकि पहली एनएफटी बनाते ही वह बिक जाए ऐसा होना कोई आम बात नहीं हैं.

एनएफटी बनाने बैठने से पहले आप सोचें की आपके पास ऐसा क्या है जिसे आप एनएफटी में परिवर्तित कर सकते हो, यह कुछ भी हो सकता है जैसे आपके बेटे/बेटी की पहली फोटो, या आपको कोई अवार्ड मिला हो, या आपने कभी कोई पेंटिंग की हो. इस प्रकार से आप सोचकर एनएफटी का आईडिया निकाल सकते हो.

अगर आपको इनमे से भी कोई आईडिया नहीं आए तो कोई परेशानी की बात नहीं, आप आपका पसंदीदा एनएफटी मार्केटप्लेस खोलिए और वहाँ पर टॉप ट्रेंडिंग एनएफटी को देखिये. उनको देखकर आप एनएफटी का आईडिया सोच सकते हो.

जैसे ही आपको आईडिया आए, आप उसपर काम करना चालू कर सकते हो. हम आपके साथ एनएफटी बनाने के कुछ फ्री टूल्स भी साझा करेंगे.

यह भी पढ़ें: Elon Musk Biography in hindi – दुनिया के सबसे अमीर इन्सान की कहानी

एनएफटी बनाने से पहले इन चीज़ों का रखें ध्यान

दोस्तों एनएफटी बनाकर मार्केटप्लेस पर डालने से पहले आपको कुछ चीज़ों का ध्यान रखने की सख्त आवश्यकता हैं नही तो आपके लिए परेशानियाँ खड़ी हो सकती हैं.

  1. जब भी आप एनएफटी अपलोड करें ध्यान रहे की वह एनएफटी आपकी ही ओरिजिनल हो, आप किसी दुसरे आर्टिस्ट की एनएफटी डाउनलोड करके अपलोड नहीं कर सकते, अगर आप ऐसा करते है तो कॉपीराइट के मामले में आपको जेल भी हो सकती हैं.
  2. अगर आप किसी ट्रेंडिंग एनएफटी को देखकर बिलकुल उसके जैसी ही दिखने वाली एनएफटी अपलोड करने की सोच रहे है तो रुक जाइये यह तरीका भी आपके लिए परेशानियाँ खड़ी कर सकता हैं.
  3. एनएफटी में शुरुआत करने के लिए आपको क्रिप्टो वॉलेट की जरूरत पडती है, वॉलेट बनाने पर आपको एक सीक्रेट फ्रेस मिलता है, वह सीक्रेट फ्रेस आप गलती से भी किसी भी वेबसाइट या किसी भी इन्सान के साथ शेयर बिलकुल भी न करें.
  4. एनएफटी में आजकल फ्रॉड भी काफी हो रहे हैं, अगर कोई भी आपसे संपर्क करके यह दावा करे की वह किसी बड़ी कंपनी से जुड़ा हुआ है जो आपको बहुत प्रॉफिट दिलवा सकती है तो उस पर भरोसा न करें हो सकता हैं वो कोई फ्रॉड हो.
  5. किसी भी इन्सान पर भरोसा करने से पहले उसका बैकग्राउंड रिसर्च अच्छे से कर लें.

एनएफटी कहाँ बनायें? | Where to create NFTs?

दोस्तों एनएफटी बनाने के लिए सबसे अच्छा टूल है Canva. Canva एक फ्री एप्प और वेबसाइट है जहाँ आप फ्री में आपके हिसाब से ग्राफ़िक डिजाइनिंग कर सकते हो. अगर आपके अन्दर क्रिएटिविटी हैं तो आप Canva के फ्री version से भी काफी अच्छी एनएफटी बना सकते हो.

एनएफटी कहाँ अपलोड करें? | Where to upload NFTs?

दोस्तों एक बार आपकी एनएफटी बन जाए तो अब बारी आती है उस एनएफटी को अपलोड कहाँ करें? एनएफटी अपलोड करने के लिए आपको 2 चीज़ों की जरूरत होती है, पहली है क्रिप्टो वॉलेट और दूसरी है मार्केटप्लेस जहाँ आपको एनएफटी अपलोड करनी है, यह काम आसानी से हो जाए इसलिए आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर भी हो तो और अच्छी बात हैं.

अभी की स्थिति में बहुत सारे मार्केटप्लेस है लेकिन हम आपको OpenSea मार्केटप्लेस पर एनएफटी कैसे उपलोड करते हैं वो बता रहें हैं. उसके लिए आपको एक क्रिप्टो वॉलेट – MetaMask की जरूरत होगी. आप पूरी प्रोसेस नीचे दी गयी विडियो के अनुसार फॉलो करके कर सकते हैं.

एनएफटी से पैसे कमाने के तरीके | Make Money with NFTs

दोस्तों एनएफटी से आप 3 तरीकों से पैसे कम सकते हो:

  1. एनएफटी बनाकर
  2. एनएफटी ट्रेडिंग से
  3. एनएफटी मेनेजर बनकर

आइये एनएफटी से पैसे कमाने के इन तीनों तरीकों को समझते हैं.

NFT से पैसे कमाने के तरीके

एनएफटी बनाकर कैसे पैसे कमायें?

अगर आप एक आर्टिस्ट है या कोई भी क्रिएटिव इन्सान है जो एनएफटी बनाना चाहता है तो आप यह कार्य कर सकते हो. अगर आपको एनएफटी का टेक्निकल ज्ञान नहीं पता तो आप किसी और के लिए भी एनएफटी बना सकते हो.

बहुत सारी ऐसी कंपनियां होती है जिन्हें एनएफटी आर्टिस्ट की जरूरत होती है तो आप चाहे तो उनके लिए एनएफटी बनाकर पैसे कमा सकते हो या फिर आप खुद के लिए भी एनएफटी बनाकर काम कर सकते हो.

अगर आप अभी भी शंका में हो की आप एनएफटी तो बना लोगे पर उसे उपलोड करना आपसे नहीं होगा तो www.TheRainFT.com पर संपर्क कर सकते हो. यह वेबसाइट आपकी एनएफटी को मैनेज करेगी.

एनएफटी ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमायें?

दोस्तों एनएफटी  फ़िलहाल एक बहुत ही नया कांसेप्ट है है और जब भी कोई नई चीज़ आती है तो लोग उसको इस्तेमाल करके खूब पैसा कमाते हैं. इसी प्रकार से एनएफटी में भी आप ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हो.

एनएफटी में ट्रेडिंग करने के लिए आपको नए प्रोजेक्ट पर ध्यान देना होगा, आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए ही कौनसा नया प्रोजेक्ट लांच होने वाला है और यह प्रोजेक्ट कैसा है, क्या यह प्रोजेक्ट आपको प्रॉफिट दे सकता हैं?

आजकल एनएफटी की दुनिया में Free Mint का चलन चल रहा हैं, इसका मतलब यह होता है की जब भी कोई एनएफटी प्रोजेक्ट लांच होता है वो लोग उसे कुछ लोगों को फ्री में दे देते हैं, अगर आप एनएफटी की दुनिया में एक्टिव हो तो इसके बारे में आपको पता चलता रहेगा की कौनसा प्रोजेक्ट फ्री में मिंट हो रहा हैं. इस प्रकार आप फ्री में एनएफटी लेकर उसे बेंचकर पैसे कम सकते हो.

एनएफटी मेनेजर बनकर कैसे पैसे कमायें?

एनएफटी मेनेजर बनकर भी आप पैसे कमा सकते हो. बहुत सरे ऐसे लोग होते है जो अपनी कला में माहिर होते है लेकिन जब बात टेक्नोलॉजी की आती है तो वो पीछे हट जाते हैं. आप ऐसे लोगों से संपर्क करके उनके लिए एनएफटी मेनेजर का काम कर सकते हो. इसके लिये आपको टेक्निकली मजबूत होना होगा.

एनएफटी की मार्केटिंग कैसे करें? | How to promote NFTs?

दोस्तों अगर आप एक एनएफटी क्रिएटर है तो आपको यह जान लेना चाहिए की एनएफटी को बेचना कोई आसान काम नहीं है, इसके लिए आपको पूरी रणनीति बनानी पड़ेगी. आइये आपको कुछ आईडिया देते है की कैसे आप एनएफटी की मार्केटिंग कर सकते हो.

दोस्तों एनएफटी मार्केटिंग के लिए हम आपको 3 फ्री तरीके बताने वाले हैं:

  1. Twitter
  2. Giveaway
  3. Collaboration

Twitter पर एनएफटी कैसे प्रमोट करें?

दोस्तों Twitter एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर टाइम पास वाले लोग ज्यादा नहीं होते हैं, ज्यादातर एनएफटी वाले लोग Twitter पर मिलते हैं. आप Twitter पर और लोगों से नेटवर्किंग करके अपनी एनएफटी को promote कर सकते हो.

Giveaway से एनएफटी कैसे प्रमोट करें?

Giveaway का मतलब होता है फ्री में एनएफटी दे देना, अब आप सोच रहे होंगे की फ्री में एनएफटी दे देने से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं.जब भी आप एनएफटी अपलोड करने जाते हो तो वहाँ पर कलेक्शन बनाने का आप्शन मिलता है, जब आप कलेक्शन बनाते है तो वहाँ आपको रोयल्टी सेट करने का आप्शन मिलता है जिसका मतलब होता है जब भी आपकी एनएफटी बिकेगी आपको रोयल्टी मिलेगी. आप अपने हिसाब से 0 से 10% तक रोयल्टी सेट कर सकते हो. आगे जब भी आपकी एनएफटी बिकेगी हर बार आपको रोयल्टी मिलेगी. बड़ी-बड़ी कंपनियां इस तकनीक का इस्तेमाल करके प्रॉफिट कमाती हैं.

Collaboration से एनएफटी कैसे प्रमोट करें?

अगर आप एक एनएफटी आर्टिस्ट है और अपनी एनएफटी को promote करना चाहते है तो Collaboration एक अच्छा आप्शन हो सकता हैं. Collaboration का मतलब होता है दुसरे क्रिएटर के साथ मिलकर काम करना.

Twitter या अन्य किसी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप नये क्रिएटर से कनेक्शन बनाकर उनके साथ Collab करके अपनी एनएफटी को promote कर सकते हो.

दोस्तों इन तीनों तरीकों से आप अपनी एनएफटी को अच्छी तरीके से promote कर सकते हो, लेकिन आपको एक बात ध्यान रखनी है की अगर आपकी एनएफटी के पीछे कोई स्टोरी है तो उसके बिकने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है. जब भी आप किसी भी एनएफटी को बनाने के लिए प्लानिंग करें ध्यान रखें की उसके पीछे कोई न कोई स्टोरी जरुर हो.

निष्कर्ष

एनएफटी एक नई टेक्नोलॉजी है और हर टेक्नोलॉजी के 2 रूप होते है एक अच्छा और एक बुरा. एनएफटी की दुनिया में सभी प्रकार के लोग होते है कुछ लोग अच्छे और कुछ बुरे. जब भी आप इस नई टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करोगे तब निश्चितरूप से इन दोनों प्रकार के लोगों से आपका सामना जरुर होगा. आपको अपनी समझदारी का इस्तेमाल करके इन लोगों से निपटाना हैं.

जैसा की मैंने बताया यह एक नई टेक्नोलॉजी हैं यहाँ पर आपके पास इस टेक्नोलॉजी से पैसे कमाने की बहुत बड़ी opportunity हैं. इसमें एक्सपर्ट बन जायें और फायदा उठायें.

इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करें

1 thought on “एनएफटी क्या होता है? लोग फोटो बेचकर कैसे कमाते करोड़ों?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *