kbc me kaise jaye

KBC Me Kaise Jaye? Kaun Banega Crorepati 2023 Registration in Hindi

KBC (Kaun Banega Crorepati) पुरे भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक हैं. यह शो साल 2000 से चालू हुआ था और तब से लेकर अभी तक यह शो चल रहा हैं. इस सदी के अभिनेता अमिताभ बच्चन KBC को होस्ट करते है, बस इसके तीसरे सीजन में शाहरुख खान ने KBC होस्ट किया था.

जब भी KBC चालू होता है, दर्शकों के मन में कुछ सवाल जरुर आते है और वो यह की KBC Me Kaise Jaye? KBC Me Hot Seat Par Kaise Jaye? KBC Me Registration Kaise Kare?  KBC Registration Fee कितनी होती हैं? लेकिन इन्टरनेट पर इसकी सटीक जानकारी आसानी से नहीं मिलती, लेकिन आज हम यह आर्टिकल लेकर आये हैं इसमें हम आपकी सारी शंकाओं का समाधान कर देंगे.

KBC Me Kaise Jaye? यह अच्छे से समझने के लिए इस आर्टिकल को पूरा आखिर तक पढ़ें.

Kaun Banega Crorepati

KBC Me Kaise Jaye यह प्रोसेस बताने से पहले हम आपको KBC के बारे में उपर-उपर से थोड़ी जानकारी देना चाहते हैं. KBC सपनों का महामंच है जहाँ आप अपने सपने साकार कर सकते हैं, यहाँ पर आपको कुछ प्रश्न पूछे जाते है जिनका सही जवाब देने पर आपको धनराशी मिलती हैं. सवालों का क्रम बढने के साथ-साथ उनकी कठिनाई भी बढती जाती हैं. इसमें कुछ अलग-अलग पड़ाव होते है. KBC में आप 10,000 रूपये से लेकर 7 करोड़ तक की धनराशी जीत सकते हो.

Kaun Banega Crorepati Lifeline

खेल के दौरान आपको 3 लाइफलाइन भी मिलती हैं:

  1. ऑडियंस पोल (Audience Poll)
  2. विडियोकॉल अ फ्रेंड (Video Call A Friend)
  3. 50:50

आप इन सभी लाइफलाइन का इस्तेमाल 1-1 बार कर सकते हैं. ऑडियंस पोल में ऑडियंस की सहायता मांगी जाती है किसी सवाल के जवाब के लिए, Video Call A Friend में आप अपने किसी दोस्त से विडियो कॉल के जरिये मदद ले सकते हो, तीसरे विकल्प 50-50 में 4 आप्शन में से 2 आप्शन को हटा दिया जाता हैं.

इस प्रकार आप KBC में सवालों का जवाब देकर करोडपति बन सकते हो. अब बात करते है की आखिर Kaun Banega Crorepati Me Kaise Jaye?

KBC Me Kon Ja Sakta Hai?

KBC में हर कोई नहीं जा सकता, KBC me kon ja sakta hai इसके लिए भी कुछ नियम है, जो इन नियमों के अंतर्गत आता है वो KBC में जा सकता हैं, आइये आपको बताते है क्या है वो नियम?

  1. जो भी व्यक्ति KBC में जाना चाहता है वो भारत का नागरिक होना चाहिए.
  2. उस व्यक्ति का कोई Criminal Record नहीं होना चाहिए.
  3. KBC में जाने के लिए आपकी उम्र कब से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
  4. आपकी मानसिक और शारीरिक रूप से बिल्कुल फिट होने चाहिए.

अगर आप इन चारों नियमों के दायरों में आते हो तो आप KBC के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हो.

kbc me kaise jaye

KBC Me Kaise Jaye?

Kaun Banega Crorepati में जाने के लिए आपको शो चालू होने से पहले दी गयी तारीख से पहले KBC के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ता हैं. Kaun Banega Crorepati registration process बिल्कुल सिंपल है. आइये जानते है पूरी प्रोसेस.

KBC Me Registration Kaise Kare?

KBC में रजिस्ट्रेशन की तारीख आमतौर पर KBC शुरू होने से 1-2 महीने की होती हैं, KBC शुरू होने का अनुमानित समय मई-जून होता है और KBC के रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख मार्च-अप्रैल के आप पास आती हैं.

KBC में रजिस्ट्रेशन करने के लिए तीन तरीकें होते हैं:

  1. SonyLiv App से KBC Me Registration Kaise Kare
  2. SMS से KBC Me Registration Kaise Kare
  3. Mobile Call से KBC Me Registration Kaise Kare

चलिए आपको इन तीनों तरीकों को विस्तार से समझाते हैं.

SonyLiv App से KBC Me Registration Kaise Kare

SonyLiv App से KBC Me Registration करने के लिए सबसे पहले आपको SonyLiv App इंस्टाल करनी पड़ेगी. SonyLiv App को एंड्राइड यूजर प्ले स्टोर से और Iphone यूजर App Store से डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं. एप्प को इंस्टाल करने के बाद दी गयी प्रोसेस को फॉलो कीजिये:

  1. SonyLiv App को इंस्टाल करने के बाद इसे ओपन कीजिये और लॉग इन कीजिये.
  2. अगर आपका SonyLiv App पर अकाउंट नहीं है तो ईमेल या मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाकर लॉग इन कीजिये.
  3. लॉग इन करने के बाद आपको होम पेज पर ही KBC रजिस्ट्रेशन की लिंक दिखने लग जाएगी, उसपर क्लिक कीजिये.
  4. अब आपसे वहाँ पर कुछ जानकारियाँ पूछी जाएगी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, उम्र, लिंग, साक्षरता आदि.
  5. आपसे वहाँ पर कुछ प्रश्न पूछे जायेंगे, प्रश्नों के 4 विकल्प होंगे, आपको उनके जवाब देने हैं.
  6. सभी सवालों के उत्तर देने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन का मेसेज आएगा.

इस प्रकार आप आसानी से SonyLiv App से KBC Me Registration कर सकते हो.

SMS से KBC Me Registration Kaise Kare

अगर आपके पास कोई स्मार्टफोन नहीं है तो आप अपने फीचर फ़ोन से भी KBC में रजिस्टर कर सकते हो. SMS से KBC में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको पहले टीवी पर पूछे गए प्रश्नों को देखता पड़ेगा. उसके बाद नीचे दी गयी प्रोसेस को फॉलो करके आप SMS से KBC में रजिस्ट्रेशन कर सकते हो.

  1. अपने फ़ोन में मेसेजिंग एप्प को खोलें, और नया मेसेज टाइप करें.
  2. SMS के अंदर लिखें: KBC <space> <Answer option A/B/C/D> <space> <Age in years> <space> <Gender>
  3. और मेसेज सेंड कर दें इस नंबर पर: 509093.

इस प्रकार आप आसानी से SMS से KBC Me Registration कर सकते हो.

Read More: रितिक रोशन की बहन Pashmina Roshan Biography in Hindi

Mobile Call से KBC Me Registration Kaise Kare

अगर आप SMS से भी रजिस्टर नहीं करना चाहते तो आप अपने फ़ोन से कॉल करके भी केबीसी में रजिस्टर कर सकते हैं. उनके लिए आपको दी गयी प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा.

  1. अपने मोबाइल से 50525252 पर कॉल कीजिये.
  2. कॉल करने के बाद आपसे वहाँ सवाल पूछे जायेंगे, उनके जवाब आपको 1 से 4 तक के बटन दबाकर देने हैं.
  3. जवाब देने के बाद आपसे कुछ जानकारी जैसे आपका नाम, उम्र वगेरह पूछा जायेगा.
  4. यहाँ तक करने के बाद आपको आखरी में एक कन्फर्मेशन दिया जायेगा.

Mobile Call से KBC Me Registration कर सकते हो.

दोस्तों इन तीनों विधियों में से आप किसी भी 1 का इस्तेमाल करके KBC के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हो, यहाँ आप कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लकी ड्रा के रूप में निकाला जायेगा.

KBC Me Hot Seat Par Kaise Jaye

दोस्तों बस बताई गयी विधियों को फॉलो करने से आप बस रजिस्ट्रेशन ही कर पाएंगे, इसमें से अगर आपका सिलेक्शन हो जाता है तो भी आपके सामने कुछ चुनोतियाँ रहेगी, आइये आपको बताते है KBC Me Hot Seat Par Kaise Jaye.

  1. Shortlist होने के बाद आपको एक KBC द्वारा एक कॉल करके आपकी identity verify की जाएगी.
  2. वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक होने के बाद आपको KBC के ऑडिशन राउंड में जाने के लिए आमंत्रित किया जायेगा.
  3. ऑडिशन राउंड पास होने के बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा, जिसकी detail आपको वहीं पर दी जाएगी.
  4. Verification के बाद आपका एक quiz test होगा, जिसे पास करने के बाद इंटरव्यू होगा, और इंटरव्यू के बाद 10 लोगों को shortlisted किया जायेगा.
  5. इतने पड़ाव पार करने के बाद आपको Fastest Finger First में participate करने का मौका मिलेगा.
  6. Fastest Finger First में सभी से कुछ सवाल पूछे जाते है, जो भी उनका सही जवाब सबसे पहले देता है उसे KBC Hot Seat पर बैठने का मौका मिलता हैं.

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको आसान भाषा में समझाया की आप KBC में कैसे जा सकते हो. Kaun Banega Crorepati में जाकर आप अपनी किस्मत बदल सकते है, लेकिन वहाँ तक जाने के लिए आपको काफी संघर्ष करना पड़ेगा. अगर आपका जनरल नॉलेज अच्छा है तो आप निश्चितरूप से केबीसी में जाकर अच्छी धनराशी कमा सकते हो.

अगर आपका केबीसी से जुड़ा कोई और सवाल शंका या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट करके जरुर पूछिये, हमें आपकी कमेंट पढ़ने से मोटिवेशन मिलता है और हम ऐसी ही काम की चीज़े आपके साथ शेयर करते रहते हैं.

FAQs

अमिताभ बच्चन केबीसी से कितने पैसे कमाते हैं?

अमिताभ बच्चन ने इस साल केबीसी सीजन 14 से करीब 2.5 करोड़ रूपये प्रति एपिसोड के लिए हैं.

KBC में रजिस्ट्रेशन करने की कितनी फीस लगती हैं?

KBC में रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है, अगर कोई आपसे फीस मांगता है तो वह आपको ठगने की कोशिश कर रहा हैं.

KBC Season 15 का रजिस्ट्रेशन कब से चालू होगा?

KBC Season 15 का रजिस्ट्रेशन मार्च – अप्रैल में चालू होने की संभावनाएं हैं.

KBC Season 15 कब से चालू होगा?

KBC Season 15 मई – जून में चालू होने की संभावनाएं हैं.

इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करें

1 thought on “KBC Me Kaise Jaye? Kaun Banega Crorepati 2023 Registration in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *