NEET की Exam पर थोड़ी चर्चा तो बनती है। 

NEET की Exam हो गई अब सभी को Results का इंतजार है। 

बहुत जल्दी आपको NEET की Answer key भी देखने को मिल जाएगी 

उसके बाद फाइनल Result जारी किया जाएगा। और फिर Cut off आएगा। 

Results आने में अभी थोड़ा ज्यादा वक्त लगेगा क्योंकि पहले Answer key आएगी। 

फिर आपको किसी प्रश्न पर आपत्ति है, तो उसके लिए भी समय दिया जाएगा। 

फिर सब मुश्किलों को पार करने के बाद फाइनल Results आपके सामने आएगा। 

India से कुल 18 लाख 60 हजार बच्चों ने NEET 2022 की Exam दी थी। 

अब सभी को तो Admission मिल नही सकता तो उसके लिए Cut off आएगा। 

Government और Private सभी Colleges को मिलाकर MBBS की लगभग 92 हज़ार Seats है। 

पिछले सालों से इस बार ज्यादा बच्चों ने NEET की Exam दी है। 

तो आपको पता ही है इधर Exam देने वालों की संख्या बड़ी उधर Cut off हाई गया। 

2022 का NEET का CUT off 150+ जाने की पूरी संभावना लग रही है। 

2020 में 147 गई थी और 2019 में यह 134 थी तो इस हिसाब से भी high जाने की संभावना है। 

घर बैठे Business करने के Ideas